5 भारतीय जो सबसे ज्यादा बार इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर हुए आउट, विराट कोहली भी लिस्ट का हिस्सा

virat kohli, jasprit bumrah, zaheer khan
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी टॉप-5 में शामिल हैं

Most Ducks For India In International Cricket: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भले ही अपनी खतरनाक गेंदबाजी की मदद से कई कीर्तिमान रचने में सफल हुए। लेकिन जब वह बल्लेबाजी करते हुए डक पर आउट हुए, तो उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, बुमराह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। बुमराह पिछली 4 पारियों से एक रन भी नहीं बना पाए सके। उन्होंने सबसे ज्यादा डक के मामले में रोहित शर्मा (34) को पीछे छोड़ दिया है।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन टॉप-5 भारतीय प्लेयर्स के बारे में जानेंगे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार डक का शिकार हुए हैं।

5. जसप्रीत बुमराह

Ad

जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू 2016 में किया था और तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 206 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान बुमराह 35 मौकों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। बुमराह के साथ अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से 5वें पायदान पर काबिज हैं। उन्हें भी 35 बार डक का शिकार होना पड़ा था।

4. हरभजन सिंह

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अच्छे से बल्लेबाजी करना जानते थे और कई मौकों पर उन्होंने दर्शनीय शॉट्स खेलकर फैंस को एंटरटेन किया। भज्जी ने 365 मैचों के करियर में कुल 3545 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान वह 37 बार जीरो पर आउट हुए।

3. विराट कोहली

किंग कोहली का नाम इस लिस्ट में देखकर आश्चर्य होना तय है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार से अधिक रन बनाने वाले कोहली इस अनचाही लिस्ट में शामिल हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

2. इशांत शर्मा

इशांत शर्मा की बात करें, तो वो 40 बार डक का शिकार हुए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर 199 मुकाबले खेले और एक फिफ्टी की मदद से 865 रन बनाए हैं। इशांत ने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

1. जहीर खान

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी जहीर खान हैं। अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशानी करने वाले जहीर 43 बार शून्य पर आउट हुए। उन्होंने अपने करियर में तीन बार 50 रनों के आंकड़े को पार किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications