#4 हनुमा विहारी (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही है और टीम ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं। दिल्ली ने इस सीजन के लिए अपनी टीम का चुनाव बेहद बुद्धिमानी के साथ किया है, लेकिन हनुमा विहारी को खरीदना समझ से परे है। विहारी ने 2015 में आखिरी बार आईपीएल खेला था और मैचों में 39 रन बनाए थे। दिल्ली ने 4 साल बाद उनकी आईपीएल में वापसी कराई।
हालांकि, दिल्ली को उन्हें इसलिए नहीं खरीदना चाहिए था क्योंकि टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर पहले से भरा पड़ा है और उन्हें किसी ऑलराउंडर या फिर मैच फिनिशर को लेना चाहिए था। विहारी को दो मैच फिनिश करने के मौके मिले, लेकिन वह बुरी तरह नाकाम रहे और दोनों ही मैचों में मिलाकर वह केवल 4 रन बना सके। यदि दिल्ली ने किसी बढ़िया फिनिशर को लिया होता तो उनकी बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत होती।