आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना चाहिए था

Enter caption

#3 वरुण चक्रवर्ती (किंग्स XI पंजाब)

Enter caption

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ 40 लाख रूपए में खरीदा था और वह इस सीजन के संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। अपने पहले मुकाबले में ही चक्रवर्ती को सुनील नारेन की पिटाई का शिकार होना पड़ा था और आईपीएल के अपने ओवर में ही उन्होंने 25 रन लुटाए थे। हालांकि, मुकाबले में चक्रवर्ती ने 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, लेकिन वह इस सीजन उनका अब तक का इकलौता मैच रहा।

पंजाब की टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर्स थे और उन्होंने मुरुगन अश्विन को भी खरीद लिया था तो फिर चौथे स्पिनर की बजाय उन्हें किसी बढ़िया ऑलराउंडर को खरीदना चाहिए था क्योंकि पंजाब के पास कोई अच्छा ऑलराउंडर नहीं दिखाई दे रहा है। वैसे भी पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी पर इतने ज़्यादा पैसे लगाना बुद्धिमानी नहीं मानी जा सकती।

Quick Links