#2 शिमरोन हेटमायर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिए वेस्टइंडीज के युवा विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को खरीदा। बैंगलोर ने हेटमायर के लिए 5 करोड़ रूपए खर्च किए, लेकिन हेटमायर उनके लिए बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। 4 मैचों में मात्र 15 रन बनाने वाले हेटमायर फिलहाल बेंच पर बैठे हैं और अब शायद बैंगलोर उन्हें खरीदने पर पछता रही होगी।
हर साल बैंगलोर की गेंदबाजी उनके लिए सिरदर्द साबित होती है, लेकिन फिर भी नीलामी में वे कोई ढंग का गेंदबाज नहीं खरीद पाते हैं। बैंगलोर के पास पहले से ही काफी मजबूत बल्लेबाजी थी तो उन्हें हेटमायर की जगह किसी विदेशी तेज गेंदबाज को खरीदना चाहिए था क्योंकि फिलहाल टीम में जो भी तेज गेंदबाज हैं वो काफी महंगे साबित हुए हैं। बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद बैंगलोर को अपनी गेंदबाजी के कारण मुकाबले गंवाने पड़े हैं।