#1 युवराज सिंह (मुंबई इंडियंस)
युवराज सिंह को इस सीजन मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और उन्हें खरीदे जाने के बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि उन्हें किस नंबर पर बैटिंग कराई जाएगी। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई ने उन्हें चौथे नंबर पर उतारकर उन सवालों पर लगाम लगा दिया और युवराज ने भी शानदार अर्धशतक लगाते हुए खुद के खरीदे जाने को सार्थक सिद्ध करने की कोशिश की।
बैंगलोर के खिलाफ युवराज ने युजवेंद्र चहल की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर फैंस को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का वह मुकाबला याद दिला दिया जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगा दिए थे। अगले दो मैचों में युवराज का प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन 4 मैचों में 98 रन बनाना कोई खराब प्रदर्शन नहीं था। हालांकि, 4 मैच के बाद युवराज को बाहर च कर दिया गया और उनकी जगह इशान किशन को उतारा जाने लगा। यदि मुंबई को युवा खिलाड़ियों को ही मौके देने थे तो फिर उन्हें युवराज को नहीं खरीदना चाहिए था क्योंकि भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले चैंपियन का बेंच पर बैठना क्रिकेट प्रेमियों को काफी खल रहा है।