#3 केन विलियमसन
विलियमसन को 2012 में पहली बार टी-20 में न्यूजीलैंड की कप्तानी करने का मौका मिला था, लेकिन रेगुलर कैप्टन बनने के लिए उन्हें 2014 तक इंतजार करना पड़ा था। कप्तान के तौर पर विलियमसन ने 39 मैचों की 39 पारियों में लगभग 31 की औसत के साथ 1,083 रन बनाए हैं। इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं।
यह भी पढ़ें: कप्तान के तौर सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
#2 एमएस धोनी
2007 में भारत को अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन है। टी-20 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी बिना अर्धशतक 1,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर धोनी ने भारत के लिए 72 मुकाबले खेले जिनकी 62 पारियों में उन्होंने 1,112 रन बनाए। मजे की बात यह है कि धोनी इन 62 पारियों में से 32 बार नाबाद लौटे और उनका औसत 37 का है।