5 Reasons India Can Loss BGT 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला पर्थ में होगा। मगर आगामी श्रंखला से पहले टीम इंडिया का प्रदर्शन और हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में है। गौरतलब है कि टीम इंडिया पिछली चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से अजेय है।
आखिरी बार टीम को 2014-15 में हार मिली थी। मगर इस बार इस बात का भय जताया जा रहा है कि एक दशक का इतिहास पलट सकता है और टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार सकती है। इसके कई बड़े कारण हैं, तो आइए जानते हैं कि इस भय के पीछे की पांच प्रमुख वजह क्या हैं:-
5. डगमगाया हुआ आत्मविश्वास
भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर शर्मनाक हार मिली थी। तीन दशक के बाद पहली बार कीवी टीम को भारत को उसी के घर में टेस्ट श्रृंखला हराई। यहां से सभी समीकरण तो डगमगाए साथ ही टीम इंडिया का आत्मविश्वास भी अर्श से फर्श पर आ गया। इतना ही नहीं एक समय लगातार तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की दावेदार मानी जाने वाली भारतीय टीम बाहर होने की कगार पर आ गई। अब टीम को ऑस्ट्रेलिया में 5 में से चार मुकाबले इसके लिए जीतने हैं। यह दबाव टीम की हार का एक बड़ा कारण हो सकता है।
4. कमजोर गेंदबाजी लाइनअप
पिछले कुछ सालों में जब भी भारतीय टीम ने परचम लहराया है तो वहां गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है। उसमें दो सबसे बड़े नाम रहे हैं मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। मगर इस बार टीम शमी के बिना ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। मोहम्मद सिराज से उम्मीदें हैं मगर वह लगातार आउट ऑफ फॉर्म हैं या वह शमी और बुमराह के साथ एक तिकड़ी का अहम हिस्सा रहे हैं। मगर बिना शमी के बुमराह अकेले पड़ गए और गेंदबाजी लाइनअप कमजोर नजर आ रहा है। युवा हर्षित राणा, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा से उम्मीदें हैं मगर कंगारू टीम उम्मीदों से नहीं बेहतरीन प्रदर्शन से ही हारती है। ऐसे में यह एक प्रमुख कारण हो सकता है कि इस बार क्यों भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार सकता है।
3. चोट की समस्या
आपको पता लगा होगा ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक के बाद एक पांच भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए। उसमें से शुभमन गिल की चोट गंभीर है और उनके अंगूठे में भी फ्रैक्चर हो गया है। इसके अलावा विराट, सरफराज, राहुल और पंत भी चोटिल हुए थे। शमी पहले से ही चोट के कारण बाहर हैं और रोहित शर्मा का भी पहले मैच में खेलना मुश्किल है। इस कड़ी में टीम के लिए बैलेंस बनाना एक बड़ी समस्या हो सकती है।
2. कमजोर या कम अनुभवी मिडिल ऑर्डर!
जब बात भारत के मिडिल ऑर्डर की आती है तो इन फॉर्म शुभमन गिल चोटिल हैं और कम से कम पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर भी। ऐसे में बचते हैं विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान। सरफराज का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है राहुल और विराट का हालिया फॉर्म बेहद खराब है। बचते हैं अकेले ऋषभ पंत तो ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए इस बार कंगारू पेस अटैक और नाथन लियोन की घूमती गेंदों से बचना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
1. रोहित-विराट का गिरता ग्राफ
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाजी क्रम की सबसे बड़ी कड़ी माने जाने वाले विराट कोहली का गिरता ग्राफ टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा है। दोनों दिग्गजों ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था। वनडे टीम खेलती नहीं है ज्यादा तो टेस्ट टीम में भी दोनों के आंकड़े बेहद खराब रहे हैं। पिछली 10 पारियों की बात करें तो रोहित ने एक अर्धशतक समेत महज 133 रन बनाए हैं। तो विराट ने एक फिफ्टी के साथ पिछली 10 टेस्ट पारियों में 192 रन ही बनाए हैं। यानी दोनों का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। अगर ऐसा ही जारी रहता है तो यह टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा।