राशिद खान- 0-110
राशिद खान कभी भी विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ इयोन मोर्गन की पारी को नहीं भूल पाएंगे। इयोन मोर्गन ने उस मैच में 71 गेदों में 148 रनों की शानदार पारी खेली थी और इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे। इस मैच में राशिद खान ने सबसे खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने 10 ओवर में 110 रन लुटाए थे।
मोर्गन ने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए थे और इसके साथ ही वह वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले
कार्लोस ब्रैथवेट- 0-53
पाकिस्तान के खिलाफ जो काम गेंदबाज गुलबदिन नैब ने किया था, शायद वैसा ही काम वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने श्रीलंका के खिलाफ किया था। ब्रेथवेट ने इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आगे उनकी सारी टेकनिक फेल हो गई। यही कारण रहा कि मैच के 30 से 40 ओवर के बीच श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने ब्रैथवेट की जमकर धुनाई की और उनके 7 ओवर में 53 रन बना डाले। टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में ब्रैथवेट का यह प्रदर्शन भी शामिल है।