वर्ल्डकप 2019 : टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 5 गेंदबाज

राशिद खान वर्ल्डकप 2019
राशिद खान वर्ल्डकप 2019

क्रिकेट को कभी भी गेंदबाजों का खेल नहीं कहा गया। इसका उदाहरण हमें विश्वकप 2019 में भी देखने को मिला है। शायद यही कारण था कि विश्वकप की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि इस बार के टूर्नामेंट में टीमों की ओर से 500 तक का स्कोर भी बनाया जा सकता है।

हालांकि इससे अलग कुछ ऐसे गेंदबाज भी टूर्नामेंट मे उभरकर हमारे सामने आए हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें मिशेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का नाम प्रमुख है। वहीं अन्य कई गेंदबाज अपने आप को साबित करने में विफल रहे हैं।

आज हम आपको विश्वकप में शामिल ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मैचों में सबसे खराब प्रदर्शन किया है। जानिए गेंदबाजों के उन पांच सबसे खराब प्रदर्शनों के बारे में-

गुलबदीन नैब- 0-73

गुलबदिन नैब
गुलबदिन नैब

विश्वकप 2019 के ग्रुप चरणों के मैचों में सबसे खराब गेंदबाजी करने के मामले में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब का है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे खराब गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। टूर्नामेंट में अपने सभी मैचों में हार का सामना करने वाली अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिल सकती थी लेकिन कप्तान गुलबदीन नाएब के खराब फैसले से वह मैच हार गए।

मैच के दौरान पाकिस्तान को अफगानिस्तान से 228 रनों का लक्ष्य मिला था, वहीं जब अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 5 विकेट पर 84 रन कर दिया था। उस समय नाएब का गेंदबाजी स्पेल बदलना सबसे खराब निर्णय साबित हुआ और उन्होंने खुद उस मैच में सबसे खराब गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में कुल 73 रन लुटाए थे और पाकिस्तान ने इस मैच को 47वें ओवर में जीत लिया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

हसन अली- 1-84

हसन अली
हसन अली

टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में विरोधी टीम के गेंदबाज हसन अली ने भी बेहद खराब प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन की वजह से ही शायद भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने एक उच्च स्कोर बनाने में कामयाब हुई और इस वजह से पाकिस्तानी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में एक छोर से जहां मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाजों ने मैच को पकड़ रखा था, तो वहीं हसन अली ने मैच में जमकर रन लुटाए और मैच को भी पाकिस्तान की पकड़ से दूर कर दिया था। उन्होंने उस मैच में 9 ओवर में 1 विकेट लेते हुए कुल 84 रन लुटाए थे।

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: जैक्स कैलिस ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड कप इलेवन, तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल

एडम जाम्पा- 0-50

एडम जाम्पा
एडम जाम्पा

टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा की गेंदबाजी की खूब तारीफ हो रही थी लेकिन भारत के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन के कारण ही शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह नाथन लायन पर भरोसा किया। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने अपने 6 ओवर में 50 रन लुटाए थे, जिसकी मदद से भारत ने 50 ओवर में 352 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम पर भारत ने आसानी से 36 रनों के अंतर से जीत हासिल कर ली। ग्रुप स्टेज के शुरुआती मैच में ही जाम्पा के इस प्रदर्शन ने टीम को काफी निराश किया। उनके इस प्रदर्शन को टूर्नामेंट के पांच सबसे खराब व्यक्तिगत प्रदर्शनों में तीसरे नंबर पर रखा गया है।

राशिद खान- 0-110

राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान कभी भी विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ इयोन मोर्गन की पारी को नहीं भूल पाएंगे। इयोन मोर्गन ने उस मैच में 71 गेदों में 148 रनों की शानदार पारी खेली थी और इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे। इस मैच में राशिद खान ने सबसे खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने 10 ओवर में 110 रन लुटाए थे।

मोर्गन ने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए थे और इसके साथ ही वह वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले

कार्लोस ब्रैथवेट- 0-53

कार्लोस ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट

पाकिस्तान के खिलाफ जो काम गेंदबाज गुलबदिन नैब ने किया था, शायद वैसा ही काम वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने श्रीलंका के खिलाफ किया था। ब्रेथवेट ने इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आगे उनकी सारी टेकनिक फेल हो गई। यही कारण रहा कि मैच के 30 से 40 ओवर के बीच श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने ब्रैथवेट की जमकर धुनाई की और उनके 7 ओवर में 53 रन बना डाले। टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में ब्रैथवेट का यह प्रदर्शन भी शामिल है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma