पहली बार इंग्लैंड में मुझे गाली नहीं खानी पड़ी - डेविड वॉर्नर

Nitesh
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। डेविड वॉर्नर इस वक्त लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं और शुक्रवार को उन्होंने अपना पहला मुकाबला खेला। ये मैच बिना क्राउड के खेला गया और मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि पहली बार उन्हें इंग्लैंड में गाली नहीं खानी पड़ी।

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में डेविड वॉर्नर ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि मुझे इंग्लैंड में गालियां नहीं पड़ी हैं। ये काफी शानदार रहा। जब क्राउड होता है तो आपको इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से घरेलू और विदेशी मैदानों में खेलने में हमें मजा आता है।

ये भी पढ़ें: 3 बेहतरीन युवा बल्लेबाज जो अपने पहले आईपीएल सीजन में ही ऑरैंज कैप जीत सकते हैं

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी

वहीं डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 162 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक समय 35 गेंद पर सिर्फ 39 रन चाहिए थे और उनके सारे प्रमुख विकेट बचे हुए थे, इसके बावजूद कंगारू टीम ये मैच हार गई। डेविड वॉर्नर ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

डेविड वॉर्नर ने कहा कि इस हार को लेकर हम कोई एक्सक्यूज नहींं दे सकते हैं। मेरे हिसाब से इंग्लैंड ने हमें पूरी तरह चित कर दिया। आखिर में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और हम लाइन को क्रॉस नहीं कर सके। वॉर्नर ने कहा कि जब आप विकेट गंवाने लगते हैं तो फिर मोमेंटम हासिल करने कोशिश करने लगते हैं। मैं वहां पर रहकर मैच जिताना चाहता था लेकिन अगर आप अच्छी गेंद पर आउट होते हैं तो फिर उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दें कि पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त शुरुआत के बावजूद 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं

Quick Links