Dwayne Bravo Angry WI T20I Captaincy Change: क्रिकेट वर्ल्ड में आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है लेकिन कुछ टीमें इंटरनेशनल स्तर पर बदलाव भी कर रही हैं। इसमें एक नाम वेस्टइंडीज का भी जुड़ गया है। एकतरफ कैरेबियाई टीम के टेस्ट कप्तानी के पद से क्रेग ब्रेथवेट ने खुद ही इस्तीफ़ा दे दिया, वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने खुद ही टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल को अचानक ही कैप्टेंसी से हटाने की घोषणा कर दी। पॉवेल कई जगह शाई होप वेस्टइंडीज के नए टी20 कप्तान होंगे, जो वनडे टीम को भी लीड करते हैं। सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी पद पर बदलाव को देखकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो खुश नहीं नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज की कमान टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 2022 में संभाली थी और फिर वह 2023 से लगातार कप्तान बने हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक 37 मैचों में टीम को लीड किया, जिसमें 19 में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई और 17 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। मीडिया में मिली जानकारी के अनुसार, पॉवेल की जगह शाई होप को टी20 कप्तान बनाए जाने की पीछे हेड कोच डैरेन सैमी की अहम भूमिका है और उन्हीं के कहने पर यह फैसला लिया गया है। हालांकि, इससे ड्वेन ब्रावो खुश नहीं नजर आए और उन्होंने पॉवेल के प्रति अपना समर्थन भी जताया है।
ड्वेन ब्रावो ने फैसले को बताया अन्याय
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कई सालों तक जलवा दिखाने वाले और वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़े ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और वेस्टइंडीज की टी20 कप्तानी में बदलाव को लेकर अपनी नाराजगी जताई। ब्रावो ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
"विंडीज क्रिकेट, आप लोग एक बार फिर कैरिबियन के लोगों और क्रिकेट की दुनिया को यह साबित करते हैं कि खिलाड़ियों के प्रति अन्याय जारी है! मैं एक पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रशंसक हूं। यह निश्चित रूप से अब तक के सबसे खराब निर्णयों में से एक है। रोवमैन पॉवेल का तब कप्तानी संभालना जब हमारी टी20 टीम 9वें स्थान पर थी और फिर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई थी और आप लोग ने उन्हें इस तरह से इनाम दिया। खिलाड़ियों के साथ बुरा व्यवहार कब रुकेगा! यह सभी स्तरों पर बहुत दुखद है।"