IPL 2025 के बीच महान विकेटकीपर के घर छाया मातम, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Alec Stewart, England Cricket Team, IPL 2025, Lynn
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट (Photo Credit_Getty)

Alec Stewart wife Lynn dies Breast Cancer: इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक सफर में पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में फैंस का जबरदस्त मनोरंजन हो रहा है। इस एक्साइटिंग टी20 लीग के रोचक सफर के बीच क्रिकेट गलियारों में सोमवार को मातम पसर गया। जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी का निधन हो गया। जिसके बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Ad

पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट की पत्नी का निधन

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार रहे एलेक स्टीवर्ट की पत्नी लिन ने 12 साल से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी और आखिरकार वो सोमवार को लंबी लड़ाई को हार बैठी और दुनिया को अलविदा कह दिया। एलेक स्टीवर्ट की पत्नी सालों से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं और इसका जानलेवा बीमारी का सामना कर रही थीं। लिन के निधन की खबर सुनकर पूरे क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। जहां पूरा क्रिकेट जगत एलेक स्टीवर्ट की पत्नी के निधन के बाद स्तब्ध है।

एलेक की पत्नी लिन 12 साल से ब्रेस्ट कैंसर से थीं पीड़ित

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम के पूर्व डायरेक्टर रहे एलेक स्टीवर्ट सालों से इस टीम के साथ काम कर रहे थे। लेकिन उन्होंने पिछले ही महीनो सरे काउंटी टीम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था और उन्होंने अपने परिवार और पत्नी को वक्त देने का फैसला किया था। एलेक स्टीवर्ट के 2 बच्चे हैं। उनका एक बड़ा बेटा एंड्रू स्टीवर्ट है और एक छोटी बेटी एमिली स्टीवर्ट है। अब पत्नी के निधन के बाद दोनों बच्चों कों संभालने की जिम्मेदारी पूरी तरह से एलेक पर ही आ गई है।

Ad

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने पूर्व टीम डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट की पत्नी के निधन के बाद एक बयान जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की जानकारी दी। सरे की तरफ से जारी बयान में कहा गया,

"सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में सभी की हार्दिक संवेदनाएं एलेक और पूरे स्टीवर्ट परिवार के साथ हैं। हमारी शुभकामनाएं परिवार के साथ हैं और हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। इस बीच, हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इस मुश्किल वक्त में अपनी निजता का सम्मान करें।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications