KKR का पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर नई टीम में हुआ शामिल, शिखर धवन और इरफान पठान समेत ये दिग्गज भी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

Bangladesh v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
एशियन स्टार्स ने शाकिब अल हसन को साइन कर लिया है

Asian Legends League 2025: मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसका फैंस भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद 10 मार्च से एक और बड़े टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। हम जिस टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं, वो एशियाई लीजेंड्स लीग 2025 है, जिसमें 5 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इसी बीच शुक्रवार को बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इस लीग के आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया गया।

Ad

इस टीम का हिस्सा बने शाकिब अल हसन

बता दें कि केकेआर के पूर्व खिलाड़ी शाकिब अल हसन एशियाई लीजेंड्स लीग के आगामी संस्करण में एशियन स्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। शाकिब टूर्नामेंट में अपने देश की टीम बांग्लादेश टाइगर्स की ओर से खेलना चाहते थे, लेकिन एशियन स्टार्स ने उन्हें साइन करने में कामयाबी हासिल की। शाकिब के अलावा इस टीम में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी और केदार जाधव जैसे कई खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Ad

गौरतलब हो कि शाकिब ने पिछले साल भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के बाद T20I से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह निजी टी20 टूर्नामेंट में अब भी खेलना जारी रखे हुए हैं। शाकिब के टीम में होने से एशियन स्टार्स का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा, इसी के साथ वो बल्लेबाजी के जरिए भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

शाकिब ने अपने टी20 करियर में अब तक 444 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.49 की औसत से 492 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 5 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं, बल्लेबाजी में शाकिब ने 21.25 की औसत से 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 32 अर्धशतक शामिल हैं और 89* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

इस रोमांचक टूर्नामेंट में एशिया के भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, कतर और यूएई के अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें शिखर धवन, अंबाती रायडू, तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा जैसे दिग्गजों के दिग्गजों के नाम शामिल हैं। फैंस को इस इवेंट के दौरान भरपूर रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications