West Indies Masters vs South Africa Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का रोमांच इस समय रायपुर में चल रहा है, जहां मंगलवार (11 मार्च) को सीजन का 14वां मैच वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज को 29 रन से जीत मिली और उसने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया, जबकि हार के साथ दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना पड़ा। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर खेलकर 171/8 का ही स्कोर बना पाई। वेस्टइंडीज के रवि रामपॉल को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लेंडल सिमंस के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खास नहीं रही और ड्वेन स्मिथ 5 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके जोड़ीदार विलियम पर्किन्स भी सस्ते में निपट गए और 5 रन बनाकर चलते बने। यहां से लेंडल सिमंस (IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं) ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और उन्हें कप्तान ब्रायन लारा का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और सिमंस ने अपनी सेंचुरी भी पूरी की। सिमंस ने आउट होने से पहले 59 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्कों की बदौलत 108 रनों की पारी खेली। वहीं लारा के बल्ले से 34 गेंदों में 29 रन आए। आखिरी में पीटर वाल्टन ने 12 गेंदों में छह छक्कों की बदौलत नाबाद 38 रनों की धुआंधार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गार्नेट क्रूगर और मखाया नतिनी ने दो-दो विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई भी नहीं खेल पाया बड़ी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को रिचर्ड लेवी ने तेज शुरुआत दिलाने का काम किया और 16 गेंदों में पांच चौके-तीन छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद हाशिम अमला 3 और एल्विरो पीटरसन 7 रन बनाकर आउट हो गए। जैक्स रुडोल्फ ने 34 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया, वहीं कप्तान जैक कैलिस के बल्ले से 36 गेंदों में 45 रनों की पारी आई। इसके अलावा लोअर ऑर्डर से कोई भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। वेस्टइंडीज की तरफ से रवि रामपॉल ने पांच विकेट झटके।