मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज ने किया बड़ा धमाका, 16 छक्कों की मदद से जड़ दिए 160 रन

Photo Credit: X@FanCode Snapshots
Photo Credit: X@FanCode Snapshots

Legend 90 League: IPL 2025 की शुरुआत होने में अभी काफी समय बाकी है। हालांकि, फैंस को आईपीएल जैसे रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका भारत में खेली जा रही एक दूसरी लीग में मिल रहा है, जिसका नाम है लीजेंड 90 लीग। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। टूर्नामेंट के दसवें मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके मार्टिन गप्टिल ने गजब की बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन बना दिए

मार्टिन गप्टिल ने ठोके 16 छक्के

वनडे मैच में 160 रन बनाना एक शानदार उपलब्धि मानी जाती है। लेकिन 15 ओवरों के मैच के दौरान इस आंकड़े तक पहुंच पाना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस कारनामे को करके दिखा दिया है। रायपुर में खेली जा रही लीजेंड 90 लीग के 10वें मैच में उन्होंने बिग बॉयज के विरुद्ध एक शानदार पारी खेली।

बता दें कि गप्टिल इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं। पहले दोनों मैचों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। गप्टिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और बिग बॉयज के गेंदबाजों को जमकर धोया।

गप्टिल ने 49 गेंदों का सामना किया और नाबाद 160 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के निकले। इस दौरान गप्टिल का स्ट्राइक रेट 326 से ऊपर का रहा। ऋषि धवन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 42 गेंदों नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इनकी पारियों की मदद से छत्तीसगढ़ ने निर्धारित 15 ओवर खेलने बिना किसी नुकसान के 240 रन बनाए।

जवाबी पारी में बिग बॉयज की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई। गप्टिल की टीम 89 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। छत्तीसगढ ने टूर्नामेंट में खेले अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।

गौरतलब हो गप्टिल ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उससे पता चलता है कि उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी बचा हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications