पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान के मुकाबले उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। अफगान टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और ग्रुप स्टेज में कई बड़ी टीमों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, एक समय खुद को सेमीफाइनल की रेस में भी शामिल कर लिया था। हालाँकि, टीम को शुक्रवार को अपने आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली और उनका सफर नॉकआउट स्टेज के पहले ही समाप्त हो गया। इसके बावजूद, उनकी हर कोई सराहना कर रहा है।
भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अपने नौ लीग मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की, जिसमें तीन जीत लगातार रहीं। अपने अभियान के दौरान उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी गत चैंपियन टीमों को हराया। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम ने जीत का माहौल बना दिया था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाकर एक अविश्वसनीय जीत अपनी टीम को दिला दी थी। अंकतालिका में अफगानिस्तान ने 8 अंक बटोरे और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई भी कर लिया, जो एक बड़ी उपलब्धि रही।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा और बड़ी टीमों के खिलाफ हार झेली। बाबर आज़म के नेतृव में टीम ने अपने आठ में से चार मैच अभी तक जीते हैं और उन पर लीग स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान के पास समीकरणों के आधार पर अभी भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है लेकिन उसके लिए टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक चमत्कारी जीत दर्ज करनी होगी।
इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से बेहतर खेला - शोएब मलिक
ए स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए, शोएब मलिक ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में अगानिस्तान ने पाकिस्तान टीम की तुलना में बेहतर क्रिकेट खेली। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। मेरी राय में, अगर हम सिर्फ इस वर्ल्ड कप की बात करें, तो हां अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है।