Basit Ali reply to Mohammed Shami: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा इंजमाम उल हक (Inzamam Ul haq) के लिए कार्टून जैसे शब्द का इस्तेमाल करने के लिए नाराजगी व्यक्त की है। गौरतलब है कि शमी ने इंजमाम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के बेबुनियाद आरोपों पर टिप्पणी करते हुए इसे 'कार्टूनगिरी' करार दिया था।
हालांकि, बासित को यह शमी का ये कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने शमी के शब्दों के चयन को बेहूदा जुबान कहा है। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आगे कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज को अपने शब्दों का चयन सही से करना चाहिए था।
अपने सीनियर्स के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाएं- बासित अली
बासित अली ने इस संदर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'जब शमी इंजी भाई के बारे में बात करते हैं और उन्हें कार्टून कहते हैं, तो यह सही नहीं है। इंजमाम ने इस देश का नेतृत्व किया है और इसकी कप्तानी की है। शमी आपके शब्दों का चयन अच्छा नहीं है। हम आपकी गेंदबाजी की प्रशंसा करते हैं, लेकिन आपको अपने शब्दों का चयन बेहतर तरीके से करना चाहिए था। आपने अपने शब्दों का चयन ठीक से नहीं किया, और इससे मुझे दुख पहुंचा है।'
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि इंजी भाई ने कुछ गलत कहा है, तो इसे अच्छे से कहें। उन्हें कार्टून वगैरह न कहें। उनके प्रति थोड़ा थोड़ा सम्मान दिखाएं, वह सीनियर हैं। आपको अपने सीनियर्स का सम्मान करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा और केवल 65 दिन खुश करेगा। इसलिए कृपया ऐसा न करें, यह एक व्यक्तिगत अनुरोध है।
मोहम्मद शमी तुम कहीं भी कुछ भी नहीं बोल सकते हो- बासित अली
इसके अलावा बासित अली ने इस विवाद में शमी के बुजुर्गों को भी शामिल करने से परहेज नहीं किया। उन्होंने कहा, 'शमी को आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, तुम कहीं भी कुछ भी नहीं बोल सकते। जो भी सवाल पूछा जाता है, तुम उसका 'बेहूदा' जवाब देते रहते हो। मैं सही शब्द 'बेहूदा' का इस्तेमाल कर रहा हूं। आपने बेहूदा ज़बान उसे किया है। तुम्हारे बुजुर्गों ने शायद तुम्हें यह कभी नहीं सिखाया होगा।'