"ऋषभ पंत बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान"

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने बताया है कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो भविष्य में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान बन सकते हैं। सलमान बट्ट ने तीन प्लेयर्स का नाम लिया है जो कप्तान के तौर पर विराट कोहली को रिप्लेस कर सकते हैं।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को कप्तानी के लिए चुना। उन्होंने पंत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मुझे पंत के डोमेस्टिक क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन आईपीएल में जितना भी उन्हें देखा है, अगर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दी जाती है तो शायद क्रिकेट बोर्ड ने फ्यूचर के लिए कुछ प्लान बनाया होगा। भले ही विराट कोहली अभी यंग हैं और अगले 8-9 साल तक खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: दीपक चाहर ने भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

सलमान बट्ट के मुताबिक ऋषभ पंत के अलावा रोहित शर्मा भी कप्तानी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं क्योंकि वो आईपीएल में पांच बार टाइटल जीत चुके हैं। उन्होंने आगे कहा,

पंत के अलावा रोहित शर्मा भी बेहतरीन कप्तान हैं। मुझे वो काफी पसंद हैं। स्ट्रैटजी और प्लानिंग के मामले में वो बहुत ही बेहतरीन हैं।

सलमान बट्ट ने अजिंक्य रहाणे को भी कप्तानी का दावेदार माना

सलमान बट्ट ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे का भी नाम लिया जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने कहा,

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है जिसमें अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन कप्तानी की थी। टैक्टिक के मामले में वो काफी शानदार थे और उनके सारे फैसले एकदम क्लियर थे।

ये भी पढ़ें: "जयदेव उनादकट को इंडियन टीम में एक खास वजह से कभी शामिल नहीं किया जाएगा"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता