Basit Ali Slams Cricket Boards : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कई देश ऐसे हैं कि उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। जो जय शाह बोलेंगे, वो लोग वही करेंगे। बासित अली के मुताबिक ये देश बीसीसीआई की कठपुतली हैं और भारतीय बोर्ड के खिलाफ नहीं जाते हैं।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तो पाकिस्तान के पास है लेकिन अभी तक भारत ने वहां पर जाने के लिए हामी नहीं भरी है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एशिया कप की ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही हो सकता है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स और पत्रकार भारत की काफी आलोचना करते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आती है।
सारे बोर्ड्स सिर्फ भारत की हां में हां मिलाते हैं - बासित अली
बासित अली भी इस बात से काफी नाराज हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने में आना-कानी कर रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
5-6 बोर्ड्स जो हैं ना दुम हिलाते हुए वो बात करेंगे जो जय शाह बोलेंगे। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को एक लॉलीपॉप दे दिया गया है। बेसिकली उन्हें कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हमें भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहिए। चाहे इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो या फिर इंग्लैंड में हो। वे भारत को द्विपक्षीय सीरीज में खेलने के लिए मनाएंगे। अगर बीसीसीआई कहेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगा तो सब मान जाएंगे। अगर वो कहेंगे कि हाइब्रिड मॉडल पर होगा, तब भी सब लोग मान जाएंगे। क्योंकि उनके खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और बीसीसीआई इंग्लैंड बोर्ड, न्यूजीलैंड बोर्ड, वेस्टइंडीज बोर्ड और ऑस्ट्रेलियन बोर्ड को पैसे देती है।
आपको बता दें कि सोमवार को कोलंबों में आईसीसी के चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन के आखिरी दिन चैंपियन ट्रॉफी 2025 के बजट को मंजूरी दिए जाने का अहम फैसला लिया गया। आईसीसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। हालांकि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।