ICC से पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया बहुत बड़ा ऐलान

Neeraj
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

ICC Grant Budget for Champions Trophy 2025: तमाम क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। पीसीबी ने अपनी तरफ से टूर्नामेंट का प्रस्तावित कार्यक्रम आईसीसी को पहले ही भेज दिया है। अब आईसीसी द्वारा पीसीबी को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बजट को पास करने की मंजूरी दे दी है।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बजट को मंजूरी दी

गौरतलब हो कि सोमवार को कोलंबों में आईसीसी के चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन के आखिरी दिन चैंपियन ट्रॉफी 2025 के बजट को मंजूरी दिए जाने का अहम फैसला लिया गया। आईसीसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।

पीसीबी ने टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए तीन वेन्यू चुने हैं। इनमें लाहौर, कराची और रावलपिंडी का नाम शामिल है। पीसीबी द्वारा इन स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए पहले ही 12.80 मिलियन का बजट मंजूर किया गया है। आईसीसी के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर खन्ना और पीसीबी के मुख्य वित्त अधिकारी जावेद मुर्तजा ने बजट तैयार किया था। इस सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व मोहसिन नकवी ने किया, जहां टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने पर चर्चा ना के बराबर हुई।

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के मैच कहां होंगे?

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है, क्योंकि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया को वहां भेजने के लिए भारत सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए बीसीसीआई ने आईसीसी से आग्रह किया है कि टीम इंडिया के मैचों का आयोजन दुबई या फिर श्रीलंका में किया जाए।

दूसरी तरफ, पीसीबी पूरी तरह से पाकिस्तानी धरती पर टूर्नामेंट आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। पीसीबी के अधिकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज आयोजित करने के लिए मनाने की योजना बना रहे हैं।

अगर बीसीसीआई प्रमुख सहमत होते हैं, तो इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज का आयोजन कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों की मेजबानी करने में रुचि दिखाई है। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा इस तरह के आयोजन के लिए हामी भरने के चांस ना के बराबर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now