Shaun Tait Bowling Coach: सोमवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के अपडेटेड की घोषणा कर दी। टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों का आयोजन 17 मई से शुरू होगा। इस ऐलान से पहले राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
शॉन टैट की बात करें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलकार 59 मुकाबले खेले और इस दौरान 95 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। 2007 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, तब टैंट भी विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। चोटों के चलते इस तेज गेंदबाज का करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से टैट कोचिंग की दुनिया में लगातार सक्रिय हैं।
बांग्लादेश टीम के कोच बने शॉन टैट
42 वर्षीय ये पूर्व तेज गेंदबाज नवंबर 2027 तक बांग्लादेशी टीम के तेज गेंदबाजी कोच बने रहेंगे। इससे पहले वह पाकिस्तान, वेस्टइंडीज (टेस्ट टीम) और अफगानिस्तान के भी कोच रह चुके हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में टैट चटगांव किंग्स की टीम के हेड कोच रहे थे।
बांग्लादेश टीम के कोच बनने के बाद, टैट भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद बयान देते हुए कहा,
"यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का अच्छा समय है, यह एक नए युग की तरह है। हाल ही में टीम के कई युवा तेज गेंदबाजों की प्रतिभा की चर्चा हुई है, जो शानदार हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, यहां हर टीम को अपने प्लेयर्स से रिजल्ट की आस होती है। मेरा ध्यान अब बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाजी अटैक को और मजबूत करने पर है।"
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और उसके बाद से टीम में बदलाव हो रहे हैं। टैट अब फिल सिमंस के साथ मिलकर काम करेंगे, जिसके लिए वो काफी उत्साहित हैं। बांग्लादेश ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जो कि 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। अब बांग्लादेश टीम यूएई के विरुद्ध दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जो इसी महीने होनी है।