Asia Cup 2023 में भाग ले रही सभी टीमों के स्क्वाड की पूरी जानकारी 

भारत समेत कई एशियाई टीमों के बीच खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा होगी (Photo Courtesy : ANI)
भारत समेत कई एशियाई टीमों के बीच खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा होगी (Photo Courtesy : ANI)

क्रिकेट इतिहास में एशियाई टीमों के बीच खेले जाने वाला सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट 'एशिया कप (Asia Cup)' का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जायेगा। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा और दो ग्रुप को मिलाकर कुल छह टीमें शिरकत करती हुईं नजर आएँगी। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है, इसी वजह से श्रीलंका में भी मुकाबले आयोजित होंगे। हाइब्रिड मॉडल की मुख्य वजह भारत का पाकिस्तान में जाकर खेलने से इंकार करना था, जिसको देखते हुए पीसीबी ने बीच का रास्ता निकाला।

टूर्नामेंट में भाग ले रही छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत और नेपाल शामिल है, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। सभी टीमों के स्क्वाड आ चुके हैं और हम आपको उनकी जानकारी देने जा रहे हैं :

एशिया कप 2023 में भाग लेने वाले देशों के स्क्वाड

ग्रुप ए

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (रिजर्व)।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)

नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरतेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लमिचाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन सऊद

ग्रुप बी

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), पैथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, कसून रजिता, दूषन हेमंता, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फाजलहक़ फ़ारूक़ी

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम होसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications