Harry Brook Triple Century: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की टीम ने 565 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों की ओर से भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। जो रुट के बाद हैरी ब्रूक ने भी पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस दौरान हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाया।
ब्रूक ने सिर्फ 310 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। वह सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। पहले नंबर पर वीरेंदर सहवाग का नाम शामिल है। ब्रूक इंग्लैंड की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। ब्रूक के तिहरे शतक को लेकर पाकिस्तान टीम पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।
हैरी ब्रूक के तिहरे शतक के बाद पाकिस्तान टीम पर बने मीम्स पर एक नजर
गौरतलब हो कि हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 317 रन बनाए। सैम अयूब ने उन्हें मसूद के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इस पारी में 29 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रन की बढ़त हासिल की। इसमें रुट की भी अहम भूमिका रही। रुट ने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक लगाया। उन्होंने 375 गेंदों में 262 रन बनाए।
अब इस टेस्ट मैच का नतीजा निकल पाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि मुल्तान की ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बढ़िया और इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ करने के लिए नहीं है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये मैच ड्रा पर ही खत्म होगा।
इंग्लैंड ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा टोटल
टेस्ट क्रिकेट में ये अब तक का बना चौथा सबसे बड़ा टोटल है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंकाई टीम ने 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबों में हुए टेस्ट मैच में 6 विकेट खोकर 952 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने 1938 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मैच में 7 विकेट खोकर 903 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी। तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है। 1930 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले मैच में उसने 849 रन बनाए थे।