आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा। उससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति में जुटी हुई हैं। वहीं पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऑक्शन से पहले केकेआर टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि केकेआर को दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बैकअप तलाशना होगा क्योंकि ऐसा लगता नहीं है कि वो सभी 14 मुकाबले खेल पाएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा "एक अच्छी चीज ये है कि केकेआर ने इस बार ज्यादा प्लेयर्स रिलीज नहीं किए हैं। उनका पिछला सीजन भले ही अच्छा नहीं रहा था लेकिन उन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किए और इसी वजह से उन्हें नीलामी में ज्यादा गैप भरने की जरुरत नहीं है। लेकिन उन्हें वास्तव में आंद्रे रसेल का बैकअप तलाशना होगा क्योंकि वो इंजरी का शिकार होते रहते हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो 14 मुकाबले खेल पाएंगे। हां आप आईपीएल को प्राथमिकता देते हुए उसके लिए फिट रहते हैं लेकिन उन जैसे प्लेयर के बैकअप की जरुरत है।"
ये भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा बल्ला हाथ से छूटने की वजह से हुए आउट
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन पिछले सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। कुछ मैचों में हार के बाद दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद इयोन मोर्गन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था।
आंद्र रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। आंद्रे रसेल टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो अकेले दम पर किसी भी मुकाबले को जिताने की क्षमता रखते हैं। हालांकि कई बार वो इंजरी का शिकार हो जाते हैं और कुछ मुकाबलों से बाहर हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया