Gautam Gambhir reaction on becoming Team India head Coach: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड हेड कोच कौन होगा, इसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब इस पर विराम लगने का समय आ चुका है। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया है और इसकी घोषणा खुद बोर्ड सचिव जय शाह ने की। आईपीएल 2024 में मेंटर के तौर पर काम करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले गंभीर का नाम कोच की रेस में काफी आगे माना जा रहा था और अब उनको टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। गंभीर ने भी भारतीय टीम में वापस जुड़ने पर अपना रिएक्शन दिया है।
गंभीर ने हेड कोच नियुक्त किए जाने पर दिया रिएक्शन
बीसीसीआई की घोषणा के बाद, गौतम गंभीर ने भी हेड कोच बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,
"भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग तरह की जिम्मेदारी हो। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। नीली जर्सी में खिलाड़ी 1.4 अरब भारतीयों के सपनों का भार उठाते हैं और मैं इन सपनों को सच करने के लिए सब कुछ करूंगा!"
इसके अलावा गंभीर ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी धन्यवाद कहा और लिखा,
"आपके शब्दों और निरंतर समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद जय शाह भाई। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित! पूरी टीम एक साथ उत्कृष्टता और नई ऊंचाइयों के लिए प्रयास करेगी।"
बता दें कि गौतम गंभीर का कार्यकाल 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के साथ शुरू होगा। उनके सामने बड़ी चुनौती आगे आने वाली हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरा, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप शामिल है।
कोलकता नाइटराइडर्स का छोड़ा साथ
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने पर फैंस में खुशी की लहर है लेकिन केकेआर के फैंस जरूर निराश होंगे। इसके पीछे वजह गंभीर की अहम भूमिका है, जो उन्होंने मेंटर के रूप में टीम को आईपीएल 2024 का खिताब जितवाने में निभाई थी। भारतीय टीम का कोच बनने के बाद गंभीर को अब यह भूमिका छोड़नी होगी और उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय ओपनर ने हाल ही में ईडन गार्डन्स में केकेआर के फैंस को शुक्रिया कहने के लिए एक वीडियो भी शूट किया, जो जल्द ही रिलीज होगा।