शिखर धवन के संन्यास पर भारतीय खिलाड़ियों का रिएक्शन, लिखी दिल छू लेने वाली बात

Sneha
Cricketers Heartfelt  Wishes To Shikhar Dhawan
शिखर धवन (Photo Credit - X/@Shebas_10dulkar/@academy_dinda)

Cricketers Heartfelt Wishes To Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को ये जानकारी दी। इस तरह उन्होंने 2010 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के साथ शुरू हुआ एक अध्याय समाप्त कर दिया। धवन के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाई दी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर हार्दिक पांड्या तक ने सोशल मीडिया पर धवन के लिए पोस्ट शेयर किए।

गंभीर ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात

गंभीर ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात (Photo Credit - Instagram/@gautamgambhir55)
गंभीर ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात (Photo Credit - Instagram/@gautamgambhir55)

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर धवन के साथ घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही खेलों में ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। गौतम गंभीर ने धवन के लिए पोस्ट करते हुए लिखा, 'शानदार करियर के लिए शिकी को बधाई! मुझे पता है कि भविष्य में आप जो भी काम करेंगे, उसमें आप यही खुशी फैलाएंगे!'

वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर धवन को शुभकामनाएं दीं। हार्दिक ने धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शिखी पा, आपके लिए केवल शुभकामनाएं। शानदार करियर के लिए बधाई।'

हार्दिक पांड्या ने धवन को शुभकामनाएं दीं (Photo Credit - Instagram/ hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या ने धवन को शुभकामनाएं दीं (Photo Credit - Instagram/ hardikpandya93)

दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई हो @shikhardofficial पा. भविष्य में आपके लिए जो भी हो, उसके लिए शुभकामनाएं।' पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी एक्स पर धवन को शुभकामनाएं दीं। जाफर ने लिखा, 'बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी। उसे कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। पूरी तरह से एक टीम मैन। शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं शिखर धवन।'

ऐसा रहा टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी। वहीं, धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। भारत के लिए खेलते हुए धवन का करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 2315 रन, वनडे में 6793 रन और टी20 में 1759 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now