क्या IPL में खेलेंगे शिखर धवन? दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास के बाद उठा बड़ा सवाल 

Shikhar Dhawan at IPL Practice Session - Source: Getty
शिखर धवन प्रैक्टिस सेशन के दौरान (Pc: Getty Images)

Will Shikhar Dhawan Continue to play in IPL: क्रिकेट जगत को 24 अगस्त की सुबह को एक तगड़ा झटका तब लगा, जब शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। धवन फैंस के बीच 'गब्बर' नाम से फेमस थे और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने मजेदार अंदाज के लिए भी काफी पसंद किए जाते रहे हैं। अब फैंस उनके इस अंदाज को मिस करेंगे।

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में धवन की बल्लेबाजी का डंका बजता रहा है। इसके अलावा उनकी गिनती आईपीएल के धुरंधर खिलाड़ियों में भी होती है। विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज दूसरे पायदान पर है। लेकिन उनके संन्यास के बाद फैंस के मन में अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा होगा कि क्या धवन आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे या नहीं।

अब आईपीएल में नहीं दिखेगा शिखर धवन का जलवा

शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए किया। वीडियो में उन्होंने साफतौर पर बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं। बता दें कि आईपीएल की गिनती भी घरेलू टी20 टूर्नामेंट के तौर पर होती है। आईपीएल को आईसीसी से डोमेस्टिक टी20 लीग की मान्यता मिली हुई है। ऐसे में अब वह आईपीएल में फिर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

अपने आईपीएल करियर में शिखर धवन ने किया पांच टीमों का प्रतिनिधित्व

38 वर्षीय शिखर धवन आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच टीमों का प्रतिनिधित्व किया। इनमें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए खेलते हुए की थी, जबकि अपने करियर का आखिरी सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला।

धवन अपने आईपीएल करियर में सिर्फ एक बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चख पाए। 2016 में उन्होंने एसआरएच का हिस्सा रहते हुए खिताब जीता। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 222 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 35.26 की औसत से 6769 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 51 अर्धशतक निकले।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications