Gautam Gambhir rejoin Team India: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में हुई थी और पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रनों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा यानी कि यह डे-नाइट मैच होगा। पहले मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया था और उन्हें निजी कारणों की वजह से भारत लौटना पड़ा था। हालांकि, तभी माना जा रहा था कि वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे और अब उनके एडिलेड पहुंचने की खबर आ चुकी है।
एडिलेड पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (2 दिसंबर) को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर ली थी और मंगलवार को वह टीम इंडिया के साथ फिर से जुड़ने के लिए एडिलेड भी पहुंच गए हैं। गंभीर के एडिलेड पहुंचने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में ही भारतीय टीम ने कैनबरा में दो दिवसीय वार्म-अप मैच प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ खेला और उसमें जीत भी दर्ज की। इस दौरान कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर मोर्ने मोर्केल और रयान टेन डेशकाटे ने मोर्चा संभाला। बता दें कि गंभीर के 26 नवंबर को अचानक से भारत वापस आने की खबर आई थी। हालांकि, अभी तक यही बताया जा रहा है कि वह निजी कारणों से ही वापस आए थे। अब असली वजह बीसीसीआई और खुद गंभीर ही जानते होंगे।
गौतम गंभीर को Playing 11 के चयन में करनी पड़ सकती है माथापच्ची
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए गौतम गंभीर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को चुनने में कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिमाग लगना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टेस्ट में खुद रोहित नहीं खेले थे और शुभमन गिल भी चोट के कारण बाहर थे। हालांकि, अब भारतीय कप्तान वापस टीम से जुड़ चुके हैं, वहीं गिल भी फिट हो गए हैं। इसी वजह से इन दोनों की वापसी के कारण पर्थ में खेलने वाली प्लेइंग 11 में से बदलाव करने पड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि, अभी कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अंतिम फैसला हेड कोच और कप्तान का ही होगा।