'इससे अच्छा बिना कोच के खेल लेती टीम'- शर्मनाक तरह से सीरीज हारने पर गौतम गंभीर बने दोषी; फैंस ने कोचिंग पर उठाए सवाल 

Neeraj
तीसरे वनडे को श्रीलंका ने 110 रन से जीता
तीसरे वनडे को श्रीलंका ने 110 रन से जीता

Fans Trolls Indian Team Coach Gautam Gambhir: श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (SL vs IND) को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। 27 साल के लम्बे इंतजार के बाद श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफल हो पाई। सीरीज में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का दोषी फैंस टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर को मान रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों की ओर से बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम महज 26.1 ओवरों में 138 रन पर ढेर हो गई।

बता दें कि सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, जबकि दूसरे मैच को श्रीलंका ने 32 रन से अपने नाम किया। टी20 चैंपियन टीम से किसी भी ने इस तरह के लचर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। अब सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

श्रीलंका से सीरीज हारने पर गौतम गंभीर को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(आइये बीसीसीआई और गौतम गंभीर के टीम मैनेजमेंट पर हंसें।)

(मैं सचमुच उम्मीद करता हूं कि गौतम गंभीर को इस टीम को बर्बाद करने से पहले बर्खास्त कर दिया जाए।)

(भारत 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने में विफल रहा। सौजन्य - कोच गौतम गंभीर।)

(आईपीएल में बाउंड्री लाइन से चिपक कर बैठने वाले गौतम गंभीर इंडिया के लिए एसी रूम से बाहर आने को ही तैयार नहीं है। गेम में शामिल होना तो दूर की बात है। स्पष्ट प्राथमिकताएं।)

(गौतम गंभीर युग से अच्छा तो बिना कोच के खेल लेती टीम।)

(गौतम गंभीर टीम इंडिया का भार संभालते हुए।)

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं था। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को पहली वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे भारतीय फैंस काफी नाराज हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now