Gautam Gambhir Likely to Secured his Head Coach Position: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की हुई है। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अपने लचर प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। कप्तान रोहित शर्मा इस वजह से टीम से ड्रॉप भी हो गए हैं। सीरीज के समापन के बाद कई और सीनियर खिलाड़ियों पर भी गाज का गिरना तय है। इसी बीच खबर सामने आई है कि हेड कोच गौतम गंभीर को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
हेड कोच की पोजीशन पर बने रहेंगे गंभीर
दरअसल, गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता चला जा रहा। ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद गंभीर को टेस्ट टीम की कोचिंग से हटाया जा सकता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के हारने के बाद भी गंभीर लम्बे समय तक हेड कोच की पोजीशन पर बने रहेंगे।
गंभीर के अब तक के छोटे से कार्यकाल में भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। इसी वजह से गंभीर की कोचिंग के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं। यही वजह रही कि मेलबर्न टेस्ट के बाद वह ड्रेसिंग रूम में टीम के कुछ खिलाड़ियों पर भड़के भी थे। उन्होंने खिलाड़ियों से यहां तक कहा कि भविष्य में अगर रणनीति का पालन नहीं हुआ, तो उन्हें 'धन्यवाद' कह दिया जाएगा।
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन पर सिमटी
सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, उनका ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। जवाबी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 9 रन बनाए थे। सैम कोंस्टास 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।