गौतम गंभीर की कोचिंग में किसे बनाया जा सकता है टीम इंडिया का कप्तान, क्या होगा बड़ा फेरबदल?

कौन होगा भारत का कप्तान? (Photo Credit - @harbhajan_singh/@hardikpandya7)
कौन होगा भारत का कप्तान? (Photo Credit - @harbhajan_singh/@hardikpandya7)

Who Will Be New T20I Captain : गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। गंभीर के कोच बनने के बाद अब उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि टी20 में अगला कप्तान कौन होगा। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाना पड़ेगा।

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या टी20 का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था और इसी वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि हार्दिक पांड्या ही कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं। हालांकि इसके अलावा और भी कई सारे दावेदार हैं। ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी इस लिस्ट में हैं। शुभमन गिल की अगर बात करें तो जिम्बाब्वे टूर के लिए उन्हें ही कप्तान बनाया गया है और इसी वजह से वो भी एक विकल्प हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या ही बन सकते हैं भारतीय टी20 टीम के कप्तान

हालांकि हार्दिक पांड्या ही भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। इसकी वजह यह है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का चैंपियन बनाया था और दूसरी बार फाइनल तक पहुंचाया था। वो इससे पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। इसी वजह से गौतम गंभीर की कोचिंग में कप्तानी में कोई बड़ा फेरबदल होने की संभावना नहीं है। हार्दिक पांड्या ही टी20 टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं।

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह से जब टी20 के अगले कप्तान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जय शाह ने कहा था,

‘कप्तानी को लेकर चयनकर्ता निर्णय करेंगे। हम चर्चा के बाद इसकी घोषणा करेंगे। आपने हार्दिक को लेकर पूछा था। उनके फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठे थे हमने और चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा दिखाया और वह भरोसे पर खरे उतरे।’

आपको बता दें कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे। केवल टी20 टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications