एबी डीविलियर्स की धुआंधार बैटिंग को लेकर गौतम गंभीर की बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की धुआंधार बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एबी डीविलियर्स एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। जिस आसानी के साथ वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ खेलते हैं वैसी बल्लेबाजी मैंने किसी भी बल्लेबाज की नहीं देखी है।

एबी डीविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। अपने आईपीएल करियर में जसप्रीत बुमराह ने एबी डीविलियर्स को सिर्फ दो बार आउट किया है।

गौतम गंभीर के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के होने से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को काफी फायदा होगा।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "विराट कोहली के पास एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज हैं। इससे उन्हें काफी फायदा होगा। अगर मैक्सवेल को छोड़ भी दें तो अकेले एबी डीविलियर्स काफी हैं। क्योंकि वो अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को काफी आसानी के साथ खेलते हैं। मैंने एबी डीविलियर्स के अलावा किसी और बल्लेबाज को नहीं देखा है जो बुमराह के खिलाफ इतने जबरदस्त तरीके से लगातार शॉट लगाए।"

एबी डीविलियर्स ने अभ्यास मैच में जड़ा शतक

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के आगाज से पहले अपनी जबरदस्त बैटिंग का नमूना भी दिखा दिया है। इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया। एबी डीविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 46 गेंद पर सात चौके और 10 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 104 रनों की धुआंधार पारी खेली। एबी डीविलियर्स की बैटिंग से आरसीबी निश्चित तौर पर खुश होगी। टाइटल जीतने के लिए उनका फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है।

Quick Links

Edited by Nitesh