रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण इन प्लेयर्स के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने में इन्हें टाइम लगेगा।
गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली इंग्लैंड में चार टेस्ट मैच खेलकर आ रहे हैं और इसी वजह से यूएई के कंडीशंस में टी20 फॉर्मेट में खुद को ढालने के लिए उन्हें वक्त लगेगा। जबकि एबी डीविलियर्स बिना कोई क्रिकेट खेले सीधे आईपीएल में आ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
आरसीबी को टाइटल जीतने के लिए विराट और एबी डीविलियर्स का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होगा - गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने इन दोनों दिग्गजों के सामने पेश होने वाली चुनौतियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के सामने बड़ी चुनौतियां होंगी। एबी डीविलियर्स बिना कोई क्रिकेट खेले टूर्नामेंट में आ रहे हैं। वहीं विराट को बहुत जल्द अपने आपको एडजस्ट करना होगा क्योंकि उनके पास टाइम नहीं बचा है। टेस्ट मैचों से सीधा उन्हें टी20 मोड में आना होगा। अगर आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करके टाइटल जीतना है तो फिर इन दो खिलाड़ियों का रन बनाना काफी जरूरी होगा।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और इस बार उनकी कोशिश खिताब का सूखा खत्म करने की होगी। पहले हाफ में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में वो तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर है। जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 सितंबर को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत करेगी और पहले ही मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।