गौतम गंभीर ने चुनी ऑल टाइम इंडिया XI, रोहित-बुमराह को किया बाहर; खास विकेटकीपर को दी जगह

gautam gambhir picks his all time india 11 excludes rohit sharma
गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑल टाइम इंडिया-11 (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

Gautam Gambhir Picks his All Time India XI: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया-11 का चयन किया है। गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी ऑल टाइम इंडिया इलेवन का हिस्सा बनाया है। इस दौरान गौतम गंभीर ने 6 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज को अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि गौतम गंभीर ने वर्तमान टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है। हालिया तौर पर टी20 विश्व कप 2024 विजेता भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया-11 में शामिल न होना प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला है।

गौतम गंभीर ने बतौर सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के साथ खुद को पायदान में सबसे ऊपर रखा है। दोनों खिलाड़ी कई बार भारतीय टीम की ओपनिंग पारी संभाल चुके हैं। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर गंभीर ने पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शामिल किया है। वहीं, गौतम गंभीर ने विराट कोहली को पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। इसके अलावा अपनी ऑल टाइम इंडिया-11 की गेंदबाजी का जिम्मा गंभीर ने पेसर जहीर खान और इरफान पठान को दिया है। साथ ही बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले का नाम भी टीम में शामिल है। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने एम एस धोनी को जगह दी है।

सभी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं Gautam Gambhir

वर्तमान भारतीय कोच गौतम गंभीर ने जिन खिलाड़ियों को अपनी ऑल टाइम इंडिया-11 का हिस्सा बनाया है, वह उन सभी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं। इस लिस्ट में विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड दर्ज करा चुके कई खिलाड़ी शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्रमश: सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले और दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 100 और विराट कोहली के नाम कुल 80 शतक हैं। इसके अलावा अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन बतौर भारतीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने पहले व दूसरे गेंदबाज हैं। कुंबले ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 953 विकेट झटके हैं, वहीं अश्विन के नाम 744 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं।

गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया-11

वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान और ज़हीर खान।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now