IPL 2020: गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल को लेकर दिया बयान

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने अन्य गेंदबाजों के बराबर युजवेंद्र चहल को माना है। आरसीबी के लिए अब तक युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। गौतम गंभीर ने उन्हें राशिद खान और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के बराबर ही माना है।

गौतम गंभीर ने Espncricinfo से बातचीत करते हुए कहा कि हम राशिद खान, जोफ्रा आर्चर और पैट कमिंस की ही बात करते हैं लेकिन युजवेंद्र चहल भी उनके बराबर ही हैं। सभी दूसरे खिलाड़ियों का प्रचार करते हैं लेकिन हमें चहल के बारे में भी बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य गेंदबाजों की बात होती है लेकिन चहल की बात नहीं होती, उन्होंने आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

युजवेंद्र चहल फॉर्म में हैं

आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। हर मैच में उनकी गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। युजवेंद्र चहल ने गूगली और फ्लिपर के अलावा हर तरह की गेंदों से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। यही कारण है कि गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के बारे में बात करने के लिए कहा है।

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

हालांकि आरसीबी का प्रदर्शन ज्यादा खराब नहीं रहा है लेकिन इसे बेहतरीन भी नहीं मान सकते। आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप होने के बाद मैच में उन्हें पराजय का सामना करते हुए देखा गया है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखा गया था। दिल्ली के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे। विराट कोहली को संघर्ष करते हुए जरुर देखा गया लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए उनके 43 रन नाकाफी थे। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंग्थ से गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को मैच में आने का मौका नहीं दिया।

Quick Links