भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए अपने विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब इस बारे में पूछा गया कि मैदान में क्या हुआ था तो उन्होंने कहा कि ये दो लोगों के बीच की बात थी और इसे अगर मैदान तक ही रहने दिया जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। गौतम गंभीर के मुताबिक उन्हें चीजों को स्पष्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।
दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में जमकर बहस हो गई थी। सबसे पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ बातचीत हुई और इसके बाद गौतम गंभीर इसमें आ गए और फिर उनके और कोहली के बीच मैदान में बहस हो गई। यही वजह रही कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया था, वहीं नवीन उल हक के ऊपर भी उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा था। इससे पहले भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में झड़प देखने को मिल चुकी है और फैंस आज तक उस वाकए को नहीं भूले हैं।
इस विवाद को मैदान तक ही रहने देना चाहिए - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू के दौरान कोहली के साथ हुई बहस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
क्रिकेट के मैदान में कई बारे मेरे झगड़े हुए हैं। ऐसा नहीं है कि इससे पहले मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ था। हालांकि मैंने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि ये लड़ाई-झगड़ा सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहे। बहस दो लोगों के बीच हुई थी और इसे क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित होना चाहिए और बाहर नहीं जाना चाहिए। कई सारे लोगों ने काफी चीजें कहीं। कई सारे इंटरव्यू की भी मांग हुई ताकि उनकी टीआरपी आ सके। मुझसे कहा गया कि मैं चीजों को स्पष्ट करुं लेकि मुझे ये करने की जरूरत नहीं है।