गौतम गंभीर के मुताबिक संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी अभी नहीं मिलनी चाहिए थी

संजू सैमसन
संजू सैमसन

संजू सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक अभी संजू सैमसन को कप्तानी नहीं बनाना चाहिए था और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने जल्दबाजी कर दी है। गौतम गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जा सकता था।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के इस फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ को टीम से रिलीज किए जाने के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा,

राजस्थान रॉयल्स ने सही फैसला लिया है क्योंकि स्टीव स्मिथ टी20 में उतने खतरनाक नहीं हैं जितने कि वनडे और टेस्ट में रहते हैं। उसके ऊपर से अगर आप उन्हें कप्तान बना देते हैं और ओपनिंग भी करवाते हैं तो फिर ये बहुत ही खराब फैसला है। इसलिए मेरे हिसाब से उनको रिलीज करना एकदम सही फैसला है, क्योंकि उनको मोटी रकम में रिटेन किया गया था।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को रिलीज नहीं करना चाहिए था

Ad
Ad

गौतम गंभीर के मुताबिक जोस बटलर को मिलनी चाहिए थी कप्तानी

गौतम गंभीर ने स्टीव स्मिथ की जगह संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाए जाने गलत बताया। उनके हिसाब से जोस बटलर और बेन स्टोक्स को कप्तानी दी जा सकती थी। उन्होंने कहा,

राजस्थान रॉयल्स के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं थे लेकिन मेरे हिसाब से संजू सैमसन को अभी कप्तान बना देना थोड़ी जल्दबाजी है। उनके पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे प्लेयर भी हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहते हैं तो फिर मैं जोस बटलर को कप्तान बनाता। क्योंकि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि चाहे किसी भी तरह की फॉर्म में क्यों ना हों पूरे 14 मैच खेलेंगे। मैं जोस बटलर को कप्तान बनाता और संजू सैमसन को उप कप्तान बनाता।

ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑक्शन में खरीद सकती है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications