भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से काफी बेहतर है, गौतम गंभीर का बयान

Nitesh
Pakistan v India - ICC World Twenty20 2012: Super Eights Group 2
Pakistan v India - ICC World Twenty20 2012: Super Eights Group 2

भारतीय टीम (Indian Cricket Team के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं ज्यादा बेहतरीन टीम है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने बताया कि क्यों भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है। उन्होंने कहा "पाकिस्तान से भी उम्मीदें काफी ज्यादा रहेंगी और अगर इस समय आप देखें तो भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी ज्यादा बेहतर टीम है। हां टी20 में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है क्योंकि इस फॉर्मेट में केवल एक खिलाड़ी मैच का पासा पलट सकता है। इसीलिए हमें किसी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उदाहरण के लिए आपको अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज आपको अपसेट कर सकते हैं। पाकिस्तान के साथ भी ऐसा है लेकिन उनके ऊपर दबाव होगा।"

इससे पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पास होम एडवांटेज रहेगा और इसका उन्हें फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा "भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में एक महीने तक आईपीएल खेलेगी और इसीलिए मुझे लगता है कि उनके पास होम एडवांटेज रहेगा। जब आप आईपीएल जैसा बेहतरीन क्वालिटी वाला टूर्नामेंट खेलकर वर्ल्ड कप में जाते हैं तो फिर आपकी तैयारी काफी शानदार हो जाती है। द्विपक्षीय सीरीज से आपकी तैयारी उतनी अच्छी नहीं होगी जितनी अच्छी आईपीएल खेलकर होगी। आईपीएल की क्वालिटी किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट के बराबर या उससे ज्यादा होती है। इसलिए पाकिस्तान या किसी और देश के मुकाबले भारतीय टीम के पास होम एडवांटेज रहेगा।"

24 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अक्टूबर से ओमान में होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। सभी फैंस को इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications