Gautam Gambhir statement on dressing room rift: भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद से ही गौतम गंभीर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली थी और इसके बाद टीम में फूट पड़ने की रिपोर्ट आई थी। गंभीर को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स चल रही थी कि उनके और कप्तान रोहित शर्मा के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। लगातार गंभीर को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, अब उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद गंभीर ने भारतीय टीम को लेकर चर्चा की और कहा कि टीम में कोई समस्या नहीं है।
गंभीर ने कहा, उन सभी ने साथ में बहुत सी क्रिकेट खेली है। अहम बात यह है कि एक महीने पहले बहुत सारी अफवाहें उड़ रही थी। इंडियन क्रिकेट यही है। जब चीजें अच्छी नहीं हो रही होंगी तो ड्रेसिंग रूम को लेकर बहुत सी बातें कही जाएंगी, लेकिन जब परिणाम आपके पक्ष में जाने लगेगा तो चीजें अपने आप सही हो जाएंगी। यह खिलाड़ियों का बहुत अच्छा ग्रुप है। वो इसका मजा लेते हैं। उन्हें देश के लिए खेलना है और देश के लिए खेलने को वे प्यार करते हैं। उन्हें यह पता है कि 140 करोड़ भारतीयों को रिप्रजेंट करने का मतलब क्या होता है।
गौतम गंभीर के आने के बाद टी-20 में बदला भारत का अंदाज
गंभीर के हेड कोच बनने से पहले तक रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी करते आ रहे थे। ऐसी उम्मीद थी कि रोहित के बाद हार्दिक को ही इस फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी जाएगी। हालांकि, रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत का कप्तान बना दिया गया। यह थोड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा, लेकिन गंभीर के साथ सूर्यकुमार के रिलेशन को देखते हुए लोगों ने इस बात को आसानी से पचा लिया।
टी-20 क्रिकेट में गंभीर के आने के बाद से भारतीय टीम के खेलने का अंदाज एकदम बदल गया है। भारतीय टीम काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रही है और टीम के सभी बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ी हिट के लिए जा रहे हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में जाकर टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने अपने घर में बांग्लादेश और इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में मात दी है।