आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर मोहम्मद नबी आईपीएल की किसी और टीम में होते तो वो पूरे 14 मैच खेलते।
स्टार स्पोर्ट्स के शो में गौतम गंभीर से मोहम्मद नबी के हालिया सीपीएल प्रदर्शन के बारे में पूछा गया। नबी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। गंभीर ने कहा कि जितनी चर्चा किरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स, राशिद खान और डेविड वॉर्नर जैसे विदेशी खिलाड़ियों की होती है उतनी चर्चा मोहम्मद नबी की नहीं होती है। गंभीर ने कहा,
मेरे हिसाब से मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट के सबसे अंडररेटेड प्लेयर हैं। आप किरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स, राशिद खान और डेविड वॉर्नर की बात करते हैं लेकिन नबी की अगर बात करें तो हर विभाग में वो योगदान देते हैं। वो एक जबरदस्त फील्डर हैं, 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं और नंबर 5 और 6 पर बैटिंग करते हुए बड़े शॉट्स भी लगाते हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि मोहम्मद नबी इम्पैक्ट के मामले में आंद्रे रसेल से ज्यादा पीछे नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि वो अफगानिस्तान से आते हैं इसलिए उन्हें कम करके आंका जाता है। उन्होंने कहा,
हम एक जबरदस्त ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल का नाम लेते हैं लेकिन मोहम्मद नबी भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। चुंकि वो अफगानिस्तान से आते हैं जहां पर ज्यादा क्रिकेट खेली नहीं जाती है इसलिए लोग उनको ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।
मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद में ज्यादा मौका नहीं मिलता है - गौतम गंभीर
गंभीर ने कहा कि आईपीएल में मोहम्मद नबी एक ऐसी फ्रेंचाइज में हैं जहां बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है। इसी वजह से उन्हें हर मैच में खेलने का मौका नहीं मिलता है। उन्होंने कहा,
मोहम्मद नबी एक ऐसी टीम में हैं जहां डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन और राशिद खान जैसे विदेशी प्लेयर टीम का हिस्सा होते हैं। इसी वजह से उन्हें पूरे मौके नहीं मिलते हैं। अगर वो किसी दूसरी टीम में होते तो वो शायद सीजन के सभी 14 मैच खेलते। अगर उन्हें पूरे मैच खेलने का मौका मिले तब पता चलेगा कि उनकी क्या अहमियत है।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल और मुनाफ पटेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे लंका प्रीमियर लीग की नीलामी का हिस्सा