SL vs IND: टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर पर बरसे फैंस, बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर लगाई क्लास

vishal
गौतम गंभीर पर फैंस ने गुस्सा निकाला (Photo Credit: Getty Images)
गौतम गंभीर पर फैंस ने गुस्सा निकाला (Photo Credit: Getty Images)

Sri Lanka vs India 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य था लेकिन इस मैच में भारतीय टीम 42.2 ओवर में 208 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।

इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में ये टीम की पहली हार है। इस हार के बाद अब फैंस गंभीर पर भी भड़क उठे हैं। टीम के बल्लेबाजी लाइनअप में आवश्यकता से अधिक बदलाव करने पर फैंस की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं हैं।

गौतम गंभीर को किया जा रहा ट्रोल

(भाजपा नेता और कोच गौतम गंभीर का पर्दाफाश: खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि उनके प्रशंसकों के आधार पर किया जाता है। बिना किसी कारण के श्रेयस अय्यर को नंबर 6 पर खिलाया जा रहा है जबकि उन्होंने नंबर 4 पर 50 की औसत से 1300 रन बनाए हैं केएल राहुल एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन फिर भी यह व्यक्ति उन्हें ऑलराउंडर के बाद भेज रहा है।)

(गौतम गंभीर अब तक कोच के रूप में: सैमसन को पिछले वनडे में 100 रन बनाने के कारण वनडे से बाहर कर दिया, श्रेयस और केएल को वनडे में नंबर 4 और नंबर 5 से नीचे कर दिया, जबकि वे उस बल्लेबाजी क्रम में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, अपनी अजीबोगरीब बल्लेबाजी रणनीति से भारत को कमजोर श्रीलंका के खिलाफ 0-1 से पीछे कर दिया)

(केएल राहुल नंबर 5 पर रन बना रहे थे, लेकिन उनका बल्लेबाजी क्रम बदल दिया गया है और श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसा ही किया गया है। मैं इस हार के लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार मानता हूं।)

टीम इंडिया को मिली 32 रन से हार

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में रोहित शर्मा को छोड़ और किसी बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications