आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान (PAK vs AFG) को एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। 1992 वर्ल्ड कप चैंपियन को अफगानिस्तान के खिलाफ आठ मुकाबलों में पहली बार वनडे फॉर्मेट में हार मिली। इस हार के पीछे तमाम जानकार अलग-अलग कारणों का खुलासा कर रहे हैं। वहीं, भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान की हार के पीछे खराब फील्डिंग को जिम्मेदार माना।
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 283 का लक्ष्य दिया था लेकिन इसका बचाव करने में असफल रहे। उन्होंने फील्डिंग के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया और इब्राहिम जादरान का कैच भी छोड़ा, जो 87 रनों के साथ अफगानिस्तान के लिए टॉप स्कोरर रहे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
मैच के बाद, स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से पाकिस्तान की हार के लिए जिम्मेदार कारणों के बारे में पूछा गया। इस पर गंभीर ने कहा,
पाकिस्तान की फील्डिंग, हमने एशिया कप में भी इसका जिक्र किया था। गेंदबाजी या बल्लेबाजी में आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन फील्डिंग में नहीं। यह एशिया कप के बाद से चल रहा है और विभाग में अभी भी सुधार नहीं हुआ है। मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में सबसे साधारण फील्डिंग करने वाली टीम है।
उन्होंने स्पिन गेंदबाजी पर भी निशाना साधा और कहा,
वे स्पिन गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हैं। इस विकेट पर जहां ओस नहीं थी और स्पिनरों को मदद मिल रही थी, वहां तीनों में से कोई भी स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले सका। यह चिंता के लिए दूसरा विषय है।
चेन्नई की स्पिनरों के लिए मददगार परिस्थितियों में पाकिस्तान के तीनों स्पिनर ने 21 ओवर की गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं ले पाए। पहले के मुकाबलों में भी पाकिस्तानी स्पिनर बेहद साधरण साबित हुए थे और बीच के ओवरों में संघर्ष करते नजर आये।
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के टॉप 5 बल्लेबाजों में बताई आक्रामकता की कमी
मौजूदा वर्ल्ड कप में कमेंटरी कर रहे बाएं हाथ के खिलाड़ी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर भी निशाना साधा। उनके मुताबिक, बाबर आज़म की टीम में टॉप 5 बल्लेबाज एक ही अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं और कोई भी आक्रामक नहीं है। गंभीर ने कहा,
तीसरी चिंता पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर है। पाकिस्तान के टॉप पांच बल्लेबाज एक ही तरह के हैं। उनके पास इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं है जो मैच का रुख मोड़ सके।