Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग में गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार प्रदर्शन किया है। केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है। आईपीएल के बीच बड़ी खबर यह भी सामने आई कि बीसीसीआई गौतम गंभीर को भारत का अगला हेड कोच बनाना चाहती है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो पर आये गौतम गंभीर ने आईपीएल को सिर्फ टी20 में चयन के लिए आधार बताया और कहा कि अन्य फॉर्मेट में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट को तवज्जो दी जानी चाहिए।
गौतम गंभीर ने टीम चयन पर दी अपनी राय
शो में अश्विन ने गौतम गंभीर से पूछा, ‘आपने कहा कि किसी टीम का चयन एक टूर्नामेंट को देखकर नहीं करना चाहिए। आप टी20 वर्ल्ड कप या भारत के टी20 सेटअप को देख सकते हैं। अलग-अलग फॉर्मेट हैं। हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम का चयन होता है पूरी दुनिया में। जैसा कि आप 2007 टी20 वर्ल्ड कप को देख सकते हैं, इंग्लैंड ने टी20 के लिए बिल्कुल अलग टीम बनाई थी। आप किस तरह से इंटरनेशनल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे?’
अश्विन के इस सवाल का बेबाकी से जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप और भारत की टी20 टीम का चयन आईपीएल से होना चाहिए। वनडे फॉर्मेट का चयन विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए करना चाहिए और टेस्ट के लिए चयन रणजी ट्रॉफी के आधार पर किया जाना चाहिए। क्योंकि अगर आप वनडे फॉर्मेट या टेस्ट में खिलाड़ियों का चयन आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से करेंगे तो यह काफी शॉर्टकट वाली बात होगी। क्योंकि कई युवा खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस नहीं करते हैं। ऐसे में यह बिल्कुल किनारे पर चलने जैसा होगा।’
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनाना चाहता है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश कर रही है। अब देखना होगा कि गंभीर इस पद के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं या नहीं।