Hindi Cricket News - गौतम गंभीर के ऊपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जमकर साधा निशाना

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

गौतम गंभीर एक आक्रमक खिलाड़ी और खासकर उनकी यह आक्रामकता पाकिस्तान के खिलाफ फील्ड में काफी देखने को मिली है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी बुक गेमचेंजर में गंभीर के ऊपर जमकर निशाना साधा है। अफरीदी ने गंभीर के रिकॉर्ड के ऊपर सवाल खड़े किए हैं।

शाहिद अफरीदी के मुताबिक गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का एटिट्यूड ही उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से यह दोनों स्लेजिंग करते थे इसी वजह से दोनों के खिलाफ खेले में उन्हें काफी मजा आता था।

फोटो गैलरी - भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की यादगार तस्वीरों पर नज़र

गेमचेंजर में शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर लिखा है,

"गौतम गंभीर में एटिट्यूड प्रॉब्लम हैं, उनकी कोई पर्सनैलिटी नहीं है। उनके कोई खास रिकॉर्ड नहीं है, बस एटिट्यूड की ही भरमार है। वो इस तरह बर्ताव करते हैं, जैसे उनके अंदर डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड दोनों की काबिलियत मौजूद हैं।"

आपका बता दें कि गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच पहले भी कई बार एक दूसरे से मैदान से लेकर ट्विटर पर भिड़ चुके हैं। 2007 में कानपुर में हुए एक वनडे में रन लेते हुए भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया था। हालांकि अफरीदी की माने, तो गंभीर अभी भी इस इंसिडेंट से बाहर नहीं आए हैं।

जैसे सब गौतम गंभीर को जानते हैं, तो कभी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। गंभीर ने शाहिद अफरीदी को इससे पहले कश्मीर को लेकर दिए गए बयान के लिए भी जबरदस्त जवाब दिया था। गंभीर इस समय राजनीति में आ चुके हैं और वो पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद है। उन्होंने 2019 में ही राजनीति में कदम रखा और 2019 में ही चुनाव जीता भी था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता