Gerald Coetzee ruled out from two matches series against WI: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद से एक्शन में नहीं दिखी है। प्रोटियाज अब वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, वहां उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दिया था। हालांकि, दौरे के आगाज से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज गोराल्ड कोएत्जी चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मेजर लीग क्रिकेट 2024 में चोटिल हुए थे गोराल्ड कोएत्जी
गौरतलब हो कि गोराल्ड कोएत्जी हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट 2024 में टेक्सास सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट में उन्होंने अपना एकमात्र मुकाबला लॉस ऐंजलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च किये थे।
मुकाबले के बाद कोएत्जी को बाईं तरफ साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद से कयास लग रहे थे कि शायद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आखिकार अब गोराल्ड कोएत्जी आगामी टेस्ट सीरीज से भी इस समस्या के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी मिगेल प्रीटोरियस को स्क्वाड में शामिल करने की घोषणा की गई है। 29 वर्षीय इस गेंदबाज का अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं है। फर्स्ट क्लास में दाएं हाथ के गेंदबाज का रिकॉर्ड काफी शानदार है।
मिगेल प्रीटोरियस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 64 मैचों में 27.50 की औसत से 188 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने छह बार पांच विकेट हॉल लिया है और बल्लेबाजी करते हुए 2029 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा 7 अगस्त से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा, जबकि दौरे का समापन 28 अगस्त को खेले जाने वाले टी20 मैच से होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड:
टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, मिगेल प्रीटोरियस, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पिड्ट, वियान मुल्डर, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, काइल वेरिन