Glenn Maxwell Outstanding Catch Dismiss Romario Shepherd: बस्सेटेरे में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के बीच चौथा टी20 मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती तीन मैच जीतकर पहले ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में चौथे मैच के नतीजे से सीरीज के रिजल्ट पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस मैच में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया और फिर फील्डिंग में कमाल दिखाया। मैक्सवेल ने दो क्लीन कैच लपके, जबकि एक कैच में कैमरन ग्रीन की भी मदद की जरूरत पड़ी। इसी कैच ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींचा और मैक्सवेल की तारीफ की।लॉन्ग ऑन पर दिखा ग्लेन मैक्सवेल का सुपरमैन अवतारवेस्टइंडीज की पारी के 15वें ओवर की दूसरी पार गेंद पर एडम जंपा के खिलाफ रोमारियो शेफर्ड ने सामने की तरफ जोरदार हवाई शॉट खेला। कमेंटेटर्स को भी लगा कि बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया है लेकिन फिर बीच में ही ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो गई। लॉन्ग ऑन पर मौजूद मैक्सवेल ने बाईं तरफ भागते हुए बाउंड्री के पास जंप लगाई और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ लिया। हालांकि, जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री के बाहर गिरने वाले हैं तो उन्होंने चतुराई दिखाते हुए गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया और फिर कैमरन ग्रीन ने कैच लपक लिया, जो लॉन्ग ऑफ से दाईं तरफ भागकर आए थे। इस तरह शेफर्ड को 18 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा।रोमारियो शेफर्ड के कैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने शाई होप और रोस्टन चेस का भी कैच लपका था। इस तरह उन्होंने फील्डिंग में अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया।बल्लेबाजी में की छक्कों की बारिशपिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आज चला और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 261.11 का रहा। बता दें कि मौजूदा सीरीज में मैथ्यू शॉर्ट के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से मैक्सवेल पारी की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं।