WI vs AUS 3rd T20I: वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। कंगारू टीम ने पहले टेस्ट सीरीज अपने नाम की और अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बस्सेटेरे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 214/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में ही 215/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो टिम डेविड रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया।शाई होप और ब्रेंडन किंग की बदौलत वेस्टइंडीज ने बड़ा स्कोर बनायाटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ब्रेंडन किंग और शाई होप की ओपनिंग जोड़ी ने 11.4 ओवर में 125 रनों की साझेदारी की। किंग ने 36 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद शिमरोन हेटमायर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शेरफेरन रदरफोर्ड ने 12 और रोवमैन पॉवेल ने 9 रन का योगदान दिया। दूसरे छोर से होप रनों की बारिश कर रहे थे और अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। होप ने 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं रोमारियो शेफर्ड 3 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस, एडम जंपा और मिचेल ओवेन को एक-एक विकेट मिला।टिम डेविड के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया को मिली आसान जीतलक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्लेन मैक्सवेल ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन 7 गेंदों में 20 रन बनाकर रन आउट हो गए। जोश इंग्लिस भी 6 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने, वहीं कप्तान मिचेल मार्श के बल्ले से 19 गेंदों में 22 रन आए। कैमरन ग्रीन भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 87 के स्कोर पर चार विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन यहां से टिम डेविड और मिचेल ओवन ने आक्रामक अंदाज में शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। डेविड ने 37 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं ओवेन के बल्ले से 16 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी आई।