Hindi Cricket News- कोहनी की चोट के कारण ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट का नाम घोषित किया गया है।बिग बैश लीग टूर्नामेंट के दौरान मैक्सवेल को बाएँ हाथ की कोहनी में चोट से जूझते हुए देखा गया था।

ज्यादा दर्द के बाद इस खिलाड़ी को लेकर यह निर्णय लिया गया। स्कैन से पता चला है कि कोहनी के अन्दर हड्डी का कुछ हिस्सा प्रभावित है। उन्हें छह से आठ हफ्ते के लिए आराम करना होगा। इसका सीधा अर्थ यह है कि वे आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। पूरी तरह ठीक होकर ही वे अब मैदान पर लौटेंगे।

यह भी पढ़ें:Womens T20I Tri-Series: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट जीता

मानसिक तनाव के बाद वापस मैदान पर आने के लिए टीम में चुने गए मैक्सवेल को खेलते हुए देखने में अब और देरी होगी। मैक्सवेल ने कहा "मुझे लगता है कि मेरी कोहनी की इस स्थिति में मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग नहीं ले सकता इसलिए इस समस्या को मिटाने के लिए सर्जरी कराने का फैसला लिया है। इसे समझने के लिए मैं जस्टिन लैंगर, बेन ऑलिवर और ट्रेवर होन्स का धन्यवाद करता हूँ।"

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीमित ओवर सीरीज में छह मैच खेलेगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल मानसिक तनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए थे। इसके बाद ठीक होकर वापस लौटने पर उन्हें चोट ने जकड़ लिया। आईपीएल में भी उन्हें शुरुआती मैचों में शायद खेलते हुए नहीं देखा जा सकेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका होगा क्योंकि मुख्य ऑल राउंडर के बिना विदेश दौरे पर खेलते हुए टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

Quick Links