Texas Super Kings vs Washington Freedom, 17th Match Report: मेजर लीग क्रिकेट 2024 में आज वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला खेला गया। वॉशिंगटन ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और सुपर किंग्स को 42 रन से मात दी। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की ताबड़तोड़ अर्धशतक व ग्लेन मैक्सवेल की छोटी लेकिन तूफानी पारी के चलते वॉशिंगटन ने 207 रन का लक्ष्य टेक्सास के सामने रखा जिसके जवाब में सुपर किंग्स 19.5 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई।
सुपर किंग्स ने मुकाबले से पहले हुई टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था पहले बल्लेबाजी करने आई फ्रीडम टीम को ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी हेड ने 22 गेंद पर 53 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे जबकि स्मिथ ने 57 रन की अहम पारी खेली मध्यक्रम में एंड्रू गोस ने 15 रन तो रचिन रविंद्र ने 1 रन बनाया पारी के अंत मे ग्लेन मैक्सवेल ने 34 रन और ओबस पिनार ने 33 रन की जबरदस्त पारी खेली और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। सुपर किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने 3 और डीजे ब्रावो ने 2 विकेट झटके।
ग्लेन मैक्सवेल का ऑलराउंड प्रदर्शन
टेक्सास के बल्लेबाज 207 रन का पीछा करने उतरे और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर जल्दी आउट हुए लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसी 55 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। केल्विन सैवेज के 35 रन के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वॉशिंगटन फ्रीडम की तरफ से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो जसदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने 3-3 विकेट झटके। जसदीप सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला।