Glenn Phillips Outstanding Catch Against England : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी पोजिशन में लग रही है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन इस मैच में देखने को मिला है। हालांकि इसी बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। उनके इस फील्डिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। वो 8 चौके की मदद से 77 रन बनाकर खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो एक जबरदस्क शतक लगाएंगे। हालांकि इसी बीच टिम साउदी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है। ओली पोप ने बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेला और ऐसा लगा कि गेंद चौके के लिए चली जाएगी। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने हवा में जबरदस्त छलांग लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ लिया और ओली पोप को पवेलियन की राह देखनी पड़ी। फिलिप्स के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान है। आप भी देखिए इस बेहतरीन कैच का ये वीडियो।
ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को देखकर यकीन कर पाना है मुश्किल
ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने उन्हें सुपरमैन कहा।
ग्लेन फिलिप्स अपनी फील्डिंग स्किल से लगातार हैरान कर रहे हैं। जिस तरह के कैच वो पकड़ते हैं, वो उन्हें दूसरे प्लेयर्स से अलग बनाती है। उन्हें देखना हमेशा ही काफी शानदार होता है। वो एक जबरदस्त टैलेंट हैं।
बिना किसी शक के ये अब तक के बेहतरीन कैचों में से एक है।
ग्लेन फिलिप्स को मौका देने के लिए गुजरात टाइटंस को धन्यवाद है। उम्मीद है कि उन्हें लगातार खेलने का मौका दिया जाएगा जो सनराइजर्स हैदराबाद ने नहीं किया था।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ग्लेन फिलिप्स ने इस तरह का कैच पकड़ा है। इससे पहले भी वो कई अविश्वनीय कैच पकड़ चुके हैं। इस वक्त वो दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में से एक हैं।